जिले के नवनिर्वाचित नगर अध्यक्षों ने भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा और प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव से की भेंट-मुलाकात

नगर विकास को लेकर हुई गहन चर्चा
कोरबा 23 फरवरी। कोरबा जिले के विभिन्न नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के नवनिर्वाचित अध्यक्षों ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा और छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री अरुण साव से एक भेंट-मुलाकात की। इस दौरान नगर विकास और प्रशासनिक योजनाओं पर विचार-विमर्श भी किया गया।
भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान दीपका नगर पालिका के अध्यक्ष राजेंद्र राजपूत, पाली नगर पंचायत के अध्यक्ष अजय जायसवाल, छुरीकला नगर पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती पद्मनी देवांगन एवं बांकीमोंगरा नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती सोनी कुमारी झा उपस्थित रहे। नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने नगरों के समुचित विकास, स्वच्छता, जल आपूर्ति, सड़क निर्माण और अन्य नागरिक सुविधाओं को मजबूत करने के लिए अपनी योजनाओं को साझा किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज शर्मा ने सभी नवनिर्वाचित अध्यक्षों को बधाई देते हुए कहा कि नगरों के विकास में संगठन की अहम भूमिका रहेगी और कार्यकर्ताओं के सहयोग से सभी योजनाओं को सफलता पूर्वक लागू किया जाएगा। वहीं, उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने नगर प्रशासन को और अधिक प्रभावी बनाने पर जोर देते हुए सरकार की प्राथमिकताओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी जनप्रतिनिधियों से जनता की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहने और राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का आग्रह किया।
उक्त बैठक को नगर विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जहां जनप्रतिनिधियों ने जनता के विश्वास को कायम रखते हुए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस मुलाकात के दौरान पार्टी संगठन और स्थानीय प्रशासन के बीच समन्वय बढ़ाने और जनहित में ठोस निर्णय लेने पर भी चर्चा हुई।