नवनिर्वाचित महापौर संजू देवी राजपूत ने विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह से की मुलाकात

कोरबा 22 फरवरी। नगर पालिक निगम, कोरबा की नवनिर्वाचित महापौर संजू देवी राजपूत ने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन के नेतृत्व में विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह से भेंट-मुलाकात की।
यह मुलाकात रायपुर स्थित विधानसभा अध्यक्ष के निवास पर हुई। सौजन्य भेंट-मुलाकात के दौरान प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री देवांगन ने निगम कोरबा सहित जिले के विकास कार्यों को लेकर चर्चा की। विधानसभा अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित महापौर संजू देवी राजपूत को शुभकामनाएं दीं। उक्त भेंट-मुलाकात के दौरान कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन की पत्नी राजकुमारी देवांगन, भाजपा कोरबा जिला उपाध्य्क्ष प्रफुल्ल तिवारी, वार्ड क्रमांक 18 के पार्षद नरेंद्र देवांगन भी उपस्थित रहे। इसके पूर्व बिलासपुर में पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक अमर अग्रवाल से उनके निवास में भेंट-मुलाकात की गई।