डीएसपीएम में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन


कोरबा 16 फरवरी। श्रम कल्याण विभाग के तत्वाधान में डी एस पी एम ताप विद्युत गृह में कार्यरत कर्मचारियों एवम उनके परिवारों का गणतंत्र दिवस पर वार्षिक खेलकूद संपन्न हुआ।

विभिन्न श्रेणियों( कर्मचारी, महिला कर्मचारी, गृहिणी,बच्चे) में आयोजित प्रतियोगिताओं में सभी लोगों ने बढ़ चढकर हिस्सा लिया। नर्सरी तक के बच्चों के लिए चॉकलेट दौड़,50 मीटर दौड़, स्लो साइकिल रेस,कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों के लिए 100 मीटर दौड़,रस्सी कूद,शतरंज,बैडमिंटन, कैरम कर्मचारियों, महिला कर्मियों, गृहणियों के लिए संयुक्त रूप से 100 मीटर दौड़, गोला फेंक, तवा फेंक, बैडमिंटन, शतरंज, कैरम, पुरुष कार्मिक व महिला कार्मिक वर्ग के लिए क्रिकेट तथा कर्मचारी व अधिकारी वर्ग का संयुक्त रूप से बॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया.पुरुष कार्मिक वर्ग के क्रिकेट प्रतियोगिता में तकनीकी कर्मचारी वर्ग विजेता व अधिकारी वर्ग उपविजेता रहे.महिला कार्मिक वर्ग के क्रिकेट प्रतियोगिता में रावत इलेवन विजेता और जोशी इलेवन उपविजेता रहे, उक्त मैच में डी एस पी एम संयंत्र के मुख्य अभियंता संजीव कंसल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।साथ ही सद्भावना बॉलीबॉल मैच में तकनीकी वर्ग विजेता और सुरक्षा विभाग की टीम उपविजेता रही. उक्त प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने में क्रीडा सचिव पी आर वारते, कल्याण अधिकारी गोर्वधन सिदार, सरोज राठौर,घनश्याम साहू, पवन दास, चित्रेश हनोतिया, सुशांत कटकवार, सागर देवांगन, मुकेश साहू, गजेंद्र सिंह पवार, सुदेश्वर देवांगन, हेमंत वर्मा, चंद्रशेखर जायसवाल, रामेश्वर कंवर, नाइजल रॉड्रिक्स, गजानंद नेताम, सुधीर प्रजापति,सहित अन्य पदाधिकारियों का सरहनीय योगदान रहा.उक्त प्रतियोगिताओं में विजई प्रतिभागियों को आगामी 15 फरवरी को आयोजित आनंद मेला में पुरुस्कृत किया जाएगा.।

Spread the word