गणतंत्र दिवस 2025 के मद्देनजर कोरबा पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को किया मजबूत

कोरबा 25 जनवरी। कोरबा जिले में गणतंत्र दिवस 2025 की पूर्व संध्या पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोरबा पुलिस ने संवेदनशील क्षेत्रों में थाना प्रभारियों द्वारा पैदल पेट्रोलिंग शुरू कर दी है। इसके अलावा, होटल, ढाबा, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन की जांच की जा रही है। आदतन बदमाशों की जांच और एमसीपी लगाकर जांच कार्यवाही भी की जा रही है।

कोरबा पुलिस अतिरिक्त अधीक्षक यू.एस.बी. चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस की टीमें संवेदनशील क्षेत्रों में गश्त कर रही हैं और संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की जा रही है।

साथ ही कोरबा पुलिस ने लोगों से अपील करी है कि वे गणतंत्र दिवस के अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए भी सावधानी बरतनी चाहिए और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देनी चाहिए।

Spread the word