अवंतीबाई शिक्षण संस्था के छात्रों ने बुका जलविहार का किया भ्रमण

कोरबा 22 जनवरी। जिले के समीप कटघोरा वन मंडल के अंतर्गत बांगो बांध क्षेत्र बूका हर मौसम मे पर्यटकों का मन मोहने वाला पसंद स्थान बनने के बाद प्रतिदिन सैकडों पर्यटक दूर दूर से पहुंच रहे है वहीं पर्यटकों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विभाग द्वारा अनेक सुविधा करायी गई है। बूका का वृहद दृश्य को देखने जिले सहित अन्य जिला खैरागढ़ ,बिलासपुर , जांजगीर चांपा रायगढ़ कवर्धा स्कूल एंव महाविद्यालय के छात्रों को पर्यटन भ्रमण के लिए यहाँ पहुच रहे है।

पिछले दिनों जिला खैरागढ़ छुईखदान गंडई मे संचालित वीरांगना अवंती बाई शासकीय महाविद्यालय के छात्र भ्रमण कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक प्रेम प्रताप नेताम के निवृत्त मे लगभग 60 छात्र छात्राओं के साथ छुरीकला पहुंच कर सभी छात्र टीम को बांगो बांध क्षेत्र के बूका का भ्रमण कराया गया छात्र बूका के विहंगम दृश्य देखे और नौका विहार का आनंद लिए इसके अलावा कटघोरा के धार्मिक स्थल हनुमान गढ़ी , पिकनिक स्पाँट झोराघाट के मनोरम दृश्य देख छात्र छात्राओं का मन प्रफुल्लित हो उठा। इस दौरान महाविद्यालय के छात्र नगर के जमींदार महल निवास दिखाया गया तथा नगर मे कोसा बुनकरों द्वारा बनायें जा रहे कोसा कपडों का छात्राओं द्वारा अवलोकन किया गया । खैरागढ़ छुईखदान महाविद्यालय मे पदस्थ सहायक प्राध्यापक प्रेमप्रताप नेताम ने बूका का विंहगम दृश्य देख कहां ऐसा स्थान छत्तीसगढ़ मे कही देखने को नहीं मिलेगा यह स्वर्ग जैसा लग रहा है चारों ओर हरेभरे वृक्ष को देखकर मन को शांति और सुकून का अहसास कराता है। छात्र छात्राओं के भ्रमण कार्यक्रम को सफल बनाने मे नगर पंचायत क्षेत्र के समाज सेवक टेकचन्द अग्रवाल , कौशल देवांगन,बालगोविंद और गोविंद नेताम पूर्व संरपच का योगदान सराहनीय रहा जिनके द्वारा छात्राओं के कडी सुरक्षा के साथ ठहरने एंव भोजन व्यवस्था की गई थी ।

Spread the word