बजरंगबलि की प्रतिमा खंडित करने के मामले में आरोपी जेल दाखिल
कोरबा 05 जनवरी। मानिकपुर चौकी अंतर्गत रामनगर बस्ती में धार्मिक हिंसा को भडकाने वाला एक मामला सामने आया है। बस्ती में मौजूद हनुमान मंदिर से बजरंग बलि की प्रतिमा की चोरी कर उसे खंडित कर नाली में फेंक दिया। इस घटना के बाद क्षेत्र के लोग काफी आक्रोशित है। लोगों ने पुलिस को मामले से अवगत कराया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरु की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है।
लोगों का आरोप है,कि बस्ती में शरारति तत्वों के कारण लोगों का जीना हराम हो गया है। नगर निगम के वार्ड नंबर 27 रामनगर में रहने वाले लोगों का इन दिनों जीना हराम हो गया है। क्षेत्र में रहने वाले असमाजिक तत्वों की सक्रियता काफी बढ़ गई है,जिससे लोग काफी परेशान है। हद तो तब हो गई जब बस्ती में मौजूद हनुमान मंदिर से बजरंग बलि की प्रतिमा चोरी कर उसे खंडित कर नाली में फेंक दिया गया है। इस घटना के बाद क्षेत्र में रहने वाले हिंदू धर्म के लोग काफी आक्राशित हो गए। उन्होंने तत्काल मानिकपुर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने बताया,कि उनके ईलाके में असमाजिक तत्व काफी हावी हो गए है। सामनों में तोड़ फोड़ करने के साथ ही उनके द्वारा अनैतिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है,जिससे वे काफी परेशान हो गए है। लोगों की शिकायत मिलते ही मानिकपुर चौकी की पुलिस हरकत में आई और जांच शुरु की जांच के दौरान पता चना,कि अजय भारती नामक युवक द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है,जिसे तत्काल हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध कुबूल कर लिया। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे जेल दाखिल कर दिया गया है। धार्मिक हिंसा भडकाने के मामले में शिकात मिलने के बाद ही जिस तरह से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया,उससे बस्ती के लोगों ने राहत की सांस ली है।