बोरवेल खनन और नाली निर्माण किए बिना धनरास पंचायत ने निकाले लाखों रूपये

कलेक्टर से शिकायत कर कार्रवाई की मांग

कोरबा 05 जनवरी। पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग ग्रामीण क्षेत्रों में सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर लगातार सहयोग कर रहा है। लेकिन कुछ पंचायतों में इसका दुरूपयोग जारी है। कटघोरा ब्लाक के धनरास पंचायत में तो बिना बोरवेल खनन और नाली निर्माण कराये ही लाखों रूपये निकाल लिये गये। इस कारनामें की शिकायत कलेक्टर से करते हुए समुचित कार्रवाई की मांग की गयी है।

प्रशासन को बताया गया है कि धनरास में घमोटा क्षेत्र के अंतर्गत बोर खनन कर सबमर्शिबल पंप और सिनटेक्स फिटिंग का काम करना था। पंचायत ने चालबाजी करते हुए पूर्व में खनन किये गये बोर को फिर से जीवोटेग करके दिखाया और इसके बदले नये काम की राशि निकाल ली। जबकि सालहेपारा में 15वें वित्त से प्रस्तावित बोरवेल खनन का काम शून्य है। लेकिन रिकार्ड में इसे किया जाना बताकर राशि निकाल ली गई। पंचायत क्षेत्र में सीसी रोड के कई काम प्रस्तावित है जो अब तक शुरू नहीं हुए है लेकिन मनमाने तरीके से इसकी राशि निकाली गयी। छत्तीसगढ़ प्रदेश युवक कांग्रेस के महासचिव लक्ष्मीकांत कंवर ने धनरास पंचायत में मनमानी को लेकर कलेक्टर को शिकायत की है। उन्होंने बताया कि 15वें वित्त सहित अन्य योजनाओं की राशि सरपंच ने अन्य लोगों के सहयोग से निकाल ली है और स्थानीय विकास को प्रभावित किया है।

प्रशासन को बताया गया कि घमोटा में नाली निर्माण और आंगनबाड़ी से मेनरोड तक सडक बनाई जा चुकी है। यहां कोई स्थान ऐसा नहीं है जहां नाली बनाई जाये। इसके बावजूद ऐसे ही काम प्रस्तावित किये गये है और इसकी राशि आहरित कर ली गयी है। बताया गया कि सिद्धांत घर के पास पाईप लाईन एवं पानीटंकी की स्थापना का काम अब तक शून्य है पर पंचायत ने इसकी राशि भी निकाल ली। कहा गया कि घमोटा में पाईप लाईन विस्तार का काम प्रस्तावित है और यह कार्य क्रेडा द्वारा हो चुका है। फिर भी पंचायत ने मनमाने तरीके से इस काम को स्वीकृत कराते हुए राशि निकाल ली। कलेक्टर की जानकारी में इस बात को भी लाया गया कि पंचायत के आश्रित ग्राम सलिहा भाठा में जयसिंह के घर से छत्तर के घर तक दो लाख की राशि से पाईप लाईन स्वीकृत की गयी जबकि काम का अतापता नहीं है। मोहल्ले के लोग यहां-वहां से पानी का इंतजाम करने को मजबूर है। एसडीएम को भी मामले से अवगत कराया गया है।

Spread the word