कोरबा। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर के गुमशुदगी के बाद उनका शव मिलने से पत्रकार जगत में हड़कंप मच गया। जिस स्थान से पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव बरामद हुआ है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के विरोध में बस्तर अंचल में आक्रोश देखा गया वहां के पत्रकारों ने हाईवे जाम किया और हथियारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग उठाई तो इधर राजधानी में भी बड़ी संख्या में पत्रकार जय स्तंभ चौक पर एकत्रित हुए, मुकेश चंद्राकर को श्रद्धांजलि दी, 2 मिनट का मौन रखा और कैंडल मार्च निकाला साथ ही मुकेश चंद्राकर के हत्यारे को फांसी देने की मांग उठाई। लगातार पत्रकारों पर हो रहे हमले और मिल रही धमकियों से पत्रकार जगत में आक्रोश है।

Spread the word