श्रीनगर जा रही बेकाबू कार खाई में गिरी, दो कोल कर्मियों की मौत, दो घायल

कोरबा 04 जनवरी। निजी काम से श्रीनगर पटना जा रहे चार कोल कर्मियों को इस बात का एहसास भी नहीं था कि अगले कुछ घंटों में क्या कुछ होने वाला है। कोरबा जिले के सीमांत क्षेत्र में मदनपुर घाट के पास उनकी कार एकाएक बेकाबू होने के बाद खाई में जा गिरी। घटना में एसईसीएल के दो कर्मचारियों की मौके पर मौत हो गई जबकि दो साथी घायल हो गए। घायल भी एसईसीएल के कर्मी हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मोरगा पुलिस ने मर्ग कायम किया है।

बांगो पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोरगा चौकी इलाके में देर रात को यह हादसा हुआ। नेशन हाइवे संख्या 130बी पर लगातार दुर्घटनाओं की स्थिति पहले से बनी हुई थी। तमाम तरह के प्रयास के बावजूद भी इसमें किसी प्रकार का बदलाव नहीं हो सका। वर्ष 2025 के तीसरे दिन की मध्य रात्रि हुए सडक हादसे में दो लो लोग काल कलवीत हो गए। बताया गया कि बांगो थानांतर्गत मदनपुर घाटी के पास एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। अटकलें लगाई जा रही है कि घटना के दौरान चालक को झपकी आने के कारण खतरनाक स्पॉट पर यह सब हुआ। हादसा इतना जबरदस्त था,कि कार सवार चार लोगों में से दो का मौके पर ही दर्दनाक अंत हो गया। मृतकों में रुद्रेवश्वर गोंड़ और गणेश प्रजापति शामिल हैं जो एसईसीएल की कोरबा जिले की कुसमुंडा परियोजना में कार्यरत थे। उनके साथ कार में सवार दो और एसईसीएल कर्मी बिहारी प्रजापति और श्यामलाल प्रजापति गंभीर रुप से घायल हो गए है। ये सभी सूरजपुर जिले के पटना थानांतर्गत श्रीनगर जा रहे थे। गंतव्य तक पहुंचने से कुछ घंटे पहले ही इनकी जान पर संकट खड़ा हो गया। अर्द्ध रात्रि को कोरबा-अंबिकापुर मार्ग पर हुए हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल रवाना करवाया। वहीं मृतकों की लाश मर्च्युरी भिजवा दिया गया है। मर्ग पंचनामा की औपचारिकता पूरी कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

चौकी प्रभारी मोरगा एम.आर.मरकाम बताया कि जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में बीती मध्य रात्रि को 2 से 3 बजे के बीच यह घटना हुई। घटना में दो लोग मृत हुए हैं जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। ये सभी एसईसीएल के कर्मी थी। सूचना मिलने पर पुलिस ने संज्ञान लिया और आवश्यक कार्यवाही की। आज सुबह पंचनामा के पश्चात् अगली कार्यवाही की गई।

Spread the word