डूमरडीह में युवक की निर्मम हत्या, पुलिस जुटी जांच में
कोरबा 04 जनवरी। ढेंगुरडीह गांव में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। गांव में रहने वाले रामकुमार राठिया की अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर दी। रामकुमार की लाश सडक पर रक्तरंजित अवस्था में पाया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घटना में हत्या का अपराध दर्ज कर लिया गया है। अज्ञात हत्यारों की पतासाजी का काम पुलिस कर रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बालकोनगर थाना के रजगमार चौकी अंतर्गत ढेंगुरडीह गांव में बीती रात उस वक्त सनसनी फैल गई जब गांव में ही रहने वाले एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। गले पर धारदार हथियार से वार कर अज्ञात व्यक्ति ने उसकी जान ले ली। हत्या की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। मृतक की पहचान रामकुमार राठिया के रुप में की गई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मृतक के परिजनों से पूछताछ शुरू की। पता चला है कि मृतक रामकुमार की शादी को 22 साल हो चुके हैं और वह मजदूरी करता था,उसकी पत्नी अंगूरी बाई ने किसी दूसरे के साथ भाग कर शादी कर ली। उसका एक लडका है जो अपने पिता के साथ रहता है। शुक्रवार की शाम मृतक घर के पास सडक किनारे घूम रहा था । कुछ देर बाद उसकी रक्तरंजिश हालत में लाश मिली। घटना कब कैसे और किन परिस्थितियों में घटित हुई है यह आसपास के किसी भी व्यक्ति को पता नहीं है। मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराध कायम कर लिया है। मर्ग पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर लाश को पीएम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने दावा किया है,कि हत्या के आरोपी जल्द पुलिस की पकड़ में होंगे।