पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के आरोप में ठेकेदार सहित चार आरोपी गिरफ्तार

बस्तर, बीजापुर: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की अंतिम यात्रा गमगीन माहौल में निकाली गई। इसमें विधायक विक्रम मंडावी सहित प्रदेश के हजारों पत्रकारों और आमजन ने शिरकत की। इस हत्याकांड में बीजापुर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर शामिल है। पुलिस ने सुरेश को हैदराबाद से गिरफ्तार कर बीजापुर लाया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस अन्य संभावित आरोपियों की तलाश कर रही है।

सेप्टिक टैंक से मिला शव

पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ था। शव को छिपाने के लिए टैंक को कंक्रीट से ढक दिया गया था। पुलिस ने शव को बाहर निकालने के लिए जेसीबी मशीन का इस्तेमाल किया।

हत्या की साजिश और घटनाक्रम

जानकारी के अनुसार, नए साल के पहले दिन मुकेश चंद्राकर ने सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दी थीं। उसी दिन ठेकेदार सुरेश ने उन्हें फोन कर अपने यार्ड पर बुलाया। आशंका जताई जा रही है कि यहीं उनकी हत्या कर दी गई। शव मिलने के बाद अन्य पत्रकारों के दबाव में पुलिस ने तेजी से कार्रवाई की।

कुल्हाड़ी से हत्या की आशंका

शव के सिर पर गहरे चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे आशंका है कि हत्या कुल्हाड़ी या अन्य धारदार हथियार से की गई। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी और किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

प्रदेशभर में इस घटना को लेकर पत्रकार संगठनों और आम जनता में भारी आक्रोश है। मामले की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है और पुलिस अन्य सुरागों को खंगालने में जुटी है।

Spread the word