मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत लेंगे व्यापारियों की बैठक कल

कोरबा 03 जनवरी। जिले में वृहद आवास के निर्माण को ध्यान में रखते हुए राज्य स्तर पर गृह पोर्टल का निर्माण कराया गया। पोर्टल के अंतर्गत निर्माण सामग्री हेतु डिस्काउंट पोर्टल का निर्माण कराया गया है। जिसके माध्यम से हितग्राहियों को सस्ते दाम पर सीमेंट एवं छड़ की व्यवस्था कराया जा सकें। जिससे उन क्षेत्रों के ग्राम पंचायतों में हितग्राहियों को कम दामों पर निर्माण सामग्री उपलब्ध कराई जा सकें ।

उक्त संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कोरबा की अध्यक्षता में समस्त व्यापारियों (छड़ एवं सीमेंट विक्रेता) की 04 जनवरीको प्रातः 11 बजे जिला पंचायत सभा कक्ष में बैठक आयोजित की गई है।जिले के समस्त व्यापारियों (छड़ एवं सीमेंट विक्रेता) को उक्त बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करने के निर्देष दिये गये हैं।

Spread the word