राजवाड़े कुर्मी समाज का नववर्ष मिलन समारोह एवं सम्मेलन परसाखोला में हुआ संपन्न
कोरबा 05 जनवरी। आदर्श राजवाड़े कुर्मी समाज का नववर्ष मिलन समारोह एवं वार्षिक सम्मेलन परसाखोला पर्यटन स्थल के सुंदर वादियों में संपन्न हुआ। प्रात: 11 बजे से ही सैकड़ों की संख्या में समाज के लोग सपरिवार पहुंचे और वनभोज का भी आनंद लिया। इसके साथ ही समाज की प्रतिभाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मनोरंजन किया। शाम 5 बजे तक विभिन्न कार्यक्रम एवं सामाजिक गतिविधियों को आगे बढ़ाने पर चर्चा की गई।
नन्हें-मुन्ने बच्चों, महिलाओं एवं सभी वर्ग के लोगों ने नृत्य-संगीत, सुआ नाच, हौजी, कुर्सी दौड़, गायन प्रतियोगिता, स्वरचित कविताएं पढकर समाज के लोगों का मनोरंजन किया। सभी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया। विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाज के संरक्षक भोजराम राजवाड़े ने कहा कि समाज के सम्मेलन से सामाजिक एकता को बल मिलता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे केन्द्रीय अध्यक्ष कृपासिंधू राजवाड़े ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए एक मजबूत टीम के साथ सदस्यों का सहयोग भी जरूरी है। समाज की गतिविधियों को नई पहचान दिलाने के लिए हमें बहुत कुछ करना है और इसके लिए समाज के सभी लोग बढ़-चढकर हिस्सा लें। उन्होंने बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों का आभार जताया।
कार्यक्रम को रामचंद्र राजवाड़े, सालिकराम राजवाड़े, जगदीश राजवाड़े, टी.आर. राजवाड़े, रविन्द्र राजवाड़े, महिला मंडल की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मधुलता राजवाड़े, अध्यक्ष कलिन्द्री राजवाड़े, जयनारायण राजवाड़े, बलिराम राजवाड़े, जगदीश राजवाड़े सहित संरक्षकों एवं वरिष्ठजनों ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन सचिव शैलेन्द्र राजवाड़े ने किया।