नगर निगम चुनावः कोरबा समेत 10 नगर निगमों में प्रशासकों की नियुक्ति, अधिसूचना जारी

Oplus_131072

कोरबा 02 जनवरी। छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरबा समेत 10 नगर निगमों में प्रशासकों की नियुक्ति का आदेश जारी कर दिया है। इन निगमों की निर्वाचित परिषद का कार्यकाल अलग-अलग तारीखों में समाप्त हो रहा है। परिषद का कार्यकाल समाप्त होते ही, दूसरे दिन से प्रशासक अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे। कोरबा नगर निगम में 10 जनवरी को कलेक्टर अजित वसन्त कार्यभार ग्रहण करेंगे।

प्रशासकों की यह नियुक्ति तब तक जारी रहेगी जब तक नई निर्वाचित परिषद का गठन नहीं हो जाता। प्रशासनिक कार्यों में निरंतरता बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है।

Spread the word