आयुष्मान कार्ड बनाने वाले कर्मचारियों को पांच माह से नहीं मिला मानदेय

कोरबा 02 जनवरी। स्वास्थ विभाग में आयुष्मान कार्ड बनाने वाले कर्मचारियों को विगत पांच माह से मानदेय का भुगतान कंपनी के द्वारा नही किया गया है जिसके कारण उन्हें जीवकोपार्जन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

स्वास्थ विभाग के द्वारा थ्भ्च्स् कंपनी को आयुष्मान कार्ड बनाने का अनुबंध किया गया है उसके कर्मचारियों द्वारा कैंप लगाकर दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान कार्ड बनाने का काम किया जाता है जिसके लिए थ्भ्च्स् कंपनी उन्हें मानदेय का भुगतान करती है लेकिन कंपनी के द्वारा कार्यरत कर्मचारियों को विगत पांच माह भुगतान नही किया गया है जिससे उनके सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गये हैं कार्यरत कर्मचारियों ने कलेक्टर कोरबा को पत्र लिखकर मानदेय का भुगतान करने की मांग की गई है।

Spread the word