कटघोरा बस स्टेण्ड को एक महीने के लिए मेला ग्राउण्ड में किया शिफ्ट

कोरबा 22 दिसम्बर। कई प्रकार की मुसीबतों को ध्यान में रखते हुए बताया गया कि कटघोरा के बस स्टेण्ड में आवश्यक रूप से सुधार कार्य कराये जायेंगे। संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ऐसा करना जरूरी है। प्रशासन ने निर्णय लिया है कि निर्माण कार्य को लेकर अगले एक महीने के लिए बस स्टेण्ड का संचालन कटघोरा के मेला ग्राउण्ड से किया जायेगा।

सोमवार 23 दिसंबर से इस व्यवस्था को प्रभावशील किया जा रहा है। इस स्थिति से किसी भी दिशा की यात्री बसों का आना-जाना मेला ग्राउण्ड मैदान से ही होगा। यहां उपस्थिति होने के बाद वे अपने गंतव्य को जायेगी। नगर पालिका परिषद ने इस बारे में सूचनाएं प्रसारित कर दी है। बस संचालकों को इस हिसाब से व्यवस्थाएं करने के लिए कहा गया है। बताया गया कि कटघोरा के मौजूदा बस स्टेण्ड में सीसी रोड खराब है। प्रतिक्षालय में भी कई प्रकार की दिक्कतें है। बारिश के मौसम में कई स्थितियां ऐसी आई जबकि ट्रांसपोटर्स के साथ-साथ आम यात्री परेशान हुए। अलग-अलग माध्यम से इन बातों को प्रशासन से संज्ञान में लाया गया। इसलिए अब बस स्टेण्ड को व्यवस्थित करना जरूरी हो गया है। बताया गया कि 26 जनवरी से लगने वाले कटघोरा के मीना बाजार कृषि मेला से पहले बस स्टेण्ड के काम को ठीक करा लिया जायेगा। ताकि अस्थाई व्यवस्था को पुरानी जगह बहाल किया जा सके।

Spread the word