एसईसीएल सुभाष ब्लॉक क्षेत्र में हो रहा सडक सुधार कार्य

कोरबा 03 दिसम्बर। साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड कोरबा क्षेत्रांतर्गत अपनी कालोनियों में सुविधाओं को ठीक-ठाक करने के लिए अब गंभीरता दिखा रही है। सडकों का सुधार इसी में शामिल है।

स्टाफ ऑफिसर सिविल ने बताया कि सुभाष ब्लॉक क्षेत्र में सडकों के निर्माण को लेकर 35 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं। स्थानीय एजेंसी को इसके लिए अधिकृत किया गया है। मुख्य मार्ग और आंतरिक मार्ग के काम को इसमें रखा गया है। कुछ समय से इन सडकों पर समस्याएं थी और सुधार की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। वर्षाकाल बीतने के बाद काम कराया जाना तय किया गया और अब इस दिशा में कार्यों को बढ़ाया गया है। अधिकारी ने बताया कि संभवत कामकाज ठीक तरह से हो रहा है। उन्होंने बताय कि इससे पहले नए पैटर्न पर मुड़ापार से लेकर मानिकपुर क्षेत्र तक की सडक बनाई गई थी। एक वर्ष बीतने पर सडक अच्छी स्थिति में है। कुछ जगह ड्रेन का काम नहीं करने दिया गया इसलिए कहीं-कहीं दिक्कत है। जबकि आवाजाही करने वाला वर्ग बताता है कि सीजीएम कार्यालय से आगे की सडक में दो-तीन जग गड्ढे हैं जो बढ़ते जा रहे हैं। इस तरफ आवश्यक रूप से ध्यान दिया जाना चाहिए।

Spread the word