कुचलेंगा में देखा गया हाथियों का दल, ग्रामीणों को किया सर्तक
कोरबा 22 अक्टूबर। कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज में सरगुजा क्षेत्र से 11 हाथियों ने दस्तक दे दिया है। हाथियों के इस दल को रेंज के कुचलेंगा गांव में देखा गया और इसकी सूचना रेंजर सहित अन्य अधिकारियों को दी गई जिस पर उन्होंने अपने मातहतों को मौके पर पहुंचकर निगरानी करने को कहा है। अधिकारियों के निर्देश पर स्टाफ ने निगरानी शुरू कर दी है।
कुचलेंगा व आसपास के गांवों में मुनादी कराई जा रही है और ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है। हाथियों ने यहां पहुंचते ही उत्पात मचाना शुरू कर दिया है। खबरों के अनुसार हाथियों का दल रात में ग्रामीणों के खेतों में पहुंचा और वहां लगे धान की फसल को चट करने के साथ रौंदकर बुरी तरह तहस-नहस कर दिया। हाथियों के इस ताजा उत्पात से 12 ग्रामीण प्रभावित हुए हैं जिन्हें हजारों रुपए की क्षति पहुंची है। जहां सरगुजा क्षेत्र से 11 हाथी फिर केंदई रेंज में पहुंच गए हैं वहीं पहले से मौजूद 50 हाथियों का दल केंदई के जंगल से आगे बढकर एतमानगर व जटगा की सीमा पर पहुंच गया है। हाथियों के इस दल ने भी भारी उत्पात मचाया है और ग्रामीणों की फसल को रौंद दिया है।
इधर कोरबा वनमंडल के कुदमुरा रेंज में 10 हाथियों के आज तडके अचानक पहुंचने से ग्रामीणों में भय का वातावरण उत्पन्न हो गया है। धरमजयगढ़ वनमंडल से पहुंचे हाथियों ने आते ही जिल्गा में 10 से अधिक ग्रामीणों की फसल रौंद दी है। कुदमुरा रेंजर बी.एस.पैकरा ने बताया कि हाथियों का दल अभी रेंज के जिल्गा वन परिसर में घूम रहा है। वन अमला हाथियों की निगरानी करने के साथ ही नुकसानी के आंकलने में जुट गया है। जिल्गा व आसपास के गांवों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क करने का काम भी शुरू कर दिया गया है। ग्रामीणों से कहा जा रहा है कि क्षेत्र में बड़ी संख्या में हाथी घूम रहे हैं अतः उनसे दूरी बनाए रखें।