कार्य संस्कृति को दर्शाती है स्वच्छता- जीएम व्ही.डी जेवियर

कोरबा 24 सितंबर। भारत सरकार एवं एसईसीएल मुख्यालय, बिलासपुर द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा चलाया जा रहा है। इस अभियान को लेकर मिले निर्देश पर काम जारी है। एसईसीएल के कोरबा स्थित सेण्ट्रल वर्कशॉप, सेण्ट्रल स्टोर्स, कोरबा में स्वच्छता की भागीदारी की जा रही है। शुभारंभ अवसर पर जीएम व्ही.डी.जेवियर ने कहा कि स्वच्छता सभी क्षेत्र में आवश्यक है और इससे पता चलता है कि हम सब इसे कितना महत्व देते हैं। जब वातावरण साफ-सुथरा रहेगा तो कार्य के प्रति सकारात्मकता पैदा होगी और कई प्रकार की जोखिम से हम बचे रहेंगे।

कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्रीय कर्मशाला, स्टोर क्षेत्र में स्वच्छता अभियान को क्रियान्वित किया गया। सभी लोगों से आह्वान किया गया कि वे कार्य स्थल के साथ उन क्षेत्रों में ध्यान दें जहां से उनका लेना-देना है। इस अवसर पर सेण्ट्रल वर्कशॉप, कार्यप्रबंधक के.के.राव, नोडल आफिसर बलराम टंडन एवं समस्त विभागाध्यक्षों, शॉप प्रभारियों, अधिकारियों, जेसीसीसी के पदाधिकारियों, एससीएसटीओबीसी काउसिंल एवं सिस्टा के पदाधिकारी, बेकवर्ड ओबीसी तथा कर्मचारी एवं महिला कर्मचारियों द्वारा बढ़ चढ़ कर भाग लिया गया।

Spread the word