नियम पालन जरूरीः स्कूलों के आसपास ट्रैफिक पुलिस की कार्रवाई

कोरबा 13 सितंबर। वाहनों को चलाने के लिए लाइसेंस जरूरी है और इसके लिए आयु सीमा भी फिक्स की गई है। इन मामलों में नियम पालन जरूरी किया गया है। नाबालिकों के द्वारा दुपहिया का उपयोग करने की शिकायतों पर कोरबा में ट्रैफिक पुलिस सख्त हुई है। स्कूलों के पास उसके द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।

इससे पहले अभिभावकों को सचेत किया गया कि वे अपने बच्चों को दुपहिया के उपयोग को लेकर प्रोत्साहित न करें। हर हाल में सभी को ट्रैफिक रूल्स का पालन करना जरूरी है और इसके अभाव में कार्रवाई तो होगी ही। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, एडिशनल एसपी यूवीएस चौहान, नेहा वर्मा के निर्देशन में ट्रैफिक पुलिस ने पिछले दिनों से इस प्रकार की कार्रवाई को शुरू किया है जो जारी है। बताया गया कि आज भी कई स्कूलों के आसपास ट्रैफिक पुलिस की टीम ने संसाधन के साथ पहुंचकर ऐसे मामलों को देखा और दोपहिया को जप्त करने की कार्रवाई की। बताया गया कि इन मामलों में वे छात्र निशाने पर हैं जो नाबालिक हैं और नियम के विरुद्ध काम कर रहे हैं। इसके साथ ही दूसरे मामलों में ड्राइविंग लाइसेंस की जांच भी की जा रही है और इसकी कमी होने पर वहां भी कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि अभियान को आगे भी जारी रखा जाएगा। किसी भी कीमत पर नियमों से खिलवाड़ की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी। शहरी क्षेत्र में पुलिस का अभियान ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर गोवर्धन मांझी के नेतृत्व में उनकी टीम संचालित कर रही है। याद रहे कोरबा जिले में पुलिस ने जनवरी से अब तक 97 लाख की पेनल्टी मोटरसाइकिल एक्ट से संबंधित अनेक मामलों में वसूल की है। इसके साथ दिखाने का प्रयास किया गया है कि नियम तोडने को लेकर अनिवार्य रूप से इस प्रकार का एक्शन होगा।

Spread the word