न्यूरोटॉक्सिस की मौजूदगी वाले सर्प को किया रेस्क्यू

कोरबा 13 सितंबर। छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रिसिटी जेनरेशन कंपनी के कोरबा ईस्ट स्थित बॉयज रशियन हॉस्टल के एक कमरे से आज अहिराज बैंडेड करैत सर्प को रेस्क्यू किया गया। न्यूरोटॉक्सेस नमक जहर इसे काफी खतरनाक बनाता है। इसके काटने का मतलब होता है जीवन की संभावनाओं को क्षीण करना।

बताया गया कि शुक्रवार को सुबह रशियन हॉस्टल के एक क्षेत्र में अजीब संरचना वाले सर्प को देखा गया। शरीर पर धारियां इस सर्प को अलग लुक देती हैं लेकिन इसके भीतर पाया जाने वाला जहर न्यूरोटॉक्सिस दूसरों के मुकाबले बेहद घातक होता है। संबंधित लोगों ने सर्प की फोटो खींचने के साथ इस रेस्क्यू टीम के पास भेजा, जिसने कुछ देर के बाद अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। टीम के सदस्य गौरव गर्ग और उमेश यादव ने यहां पहुंचकर तकनीकी संसाधन से सर्प को रेस्क्यू किया। वन विभाग को जानकारी देने के बाद सर्प को जंगल में मुक्त कर दिया गया।

Spread the word