खतरनाक लोनर की अब बालको परिक्षेत्र में हुई एंट्री

कोरबा 06 सितंबर। जिले में चार लोगों को मौत की नींद सुलाने व उत्पात मचाने के कारण आतंक का पर्याय बने खतरनाक लोनर हाथी का कोरबा वनमंडल के बालको रेंज में एंट्री हो गई है। आज सुबह लोनर हाथी के क्षेत्र में पहुंचने की जानकारी कटघोरा वनमंडल के कर्मियों व अधिकारियों द्वारा जैसे ही दी गई, बालको रेंजर जयंत सरकार के नेतृत्व में वन अमला सक्रिय हो गया और मौके पर पहुंचकर निगरानी में जुट गया है। रेंजर ने बताया कि खतरनाक लोनर की एंट्री सुबह 7 बजे के लगभग कछार जंगल में हुई है। वन स्टाफ द्वारा उसकी लगातार निगरानी की जा रही है। क्षेत्र में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क करने का काम शुरू कर दिया गया है।

ग्रामीणों से कहा जा रहा है कि खतरनाक हाथी क्षेत्र में पहुंच गया है अतर: उससे तथा उसकी मौजूदगी वाले जंगल से दूरी बनाए रखने की आवश्यकता है, सो वे सावधानी बरतें। ज्ञात रहे यह लोनर जिले में अब तक चार लोगों को मौत के घाट उतार चुका है तथा कई मवेशियों की जान भी ले ली है। लोनर हाथी ने कटघोरा वनमंडल अंतर्गत चौतमा रेंज में बुधवार की रात एक वृद्ध को उस समय पटक कर मार डाला जब वह मुख्य मार्ग से गुजर रहा था और बुजुर्ग ग्रामीण से उसका सामना हो गया। हाथी यहां ग्रामीण की जान लेने के बाद गुरुवार तडके जटगा रेंज के डोंगरतरई जंगल पहुंच गया है। यहां के जंगल में दिन भर विश्राम करने के बाद रात को मूव्हमेंट किया और जंगल ही जंगल होते हुए कटघोरा वनमंडल के सीमाओं को पार कर आज सुबह कोरबा वनमंडल की सीमा में प्रवेश किया और सरहदी गांव कछार के पहाड़ में स्थित जंगल में जा पहुंचा। खतरनाक लोनर के क्षेत्र में पहुंचने से ग्रामीणों में हडकंप मच गया है वहीं वन विभाग की टीम भी सक्रिय हो गई है। विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर लोनर की निगरानी में जुटे हुए हैं। लोनर ने यहां पहुंचते ही तत्काल कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचाया है लेकिन इसके द्वारा उत्पात मचाने की संभावना बनी हुई है, सो विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

Spread the word