मेडिकल कॉलेज में कुल 125 में से 60 सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया शेष
कोरबा 05 सितंबर। मेडिकल कॉलेज कोरबा में एमबीबीएस के 125 सीटें निर्धारित हैं। इन सीटों में प्रवेश के लिए 27 अगस्त से प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके पहले विद्यार्थियों से काउंसिलिंग के माध्यम से पंजीयन कराया गया था। केंद्र के लिए आरक्षित सीटों पर प्रवेश के लिए सूची जारी की गई लेकिन अभी तक एक भी विद्यार्थियों ने प्रवेश को लेकर रुचि नहीं दिखाई हैं।
इसके बाद शासन की ओर से राज्य के लिए आरक्षित सीटों के लिए सूची निकाली गई। मेडिकल कॉलेज कोरबा के एमबीबीएस के सीटों में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है। अभी तक 65 विद्यार्थियों ने चिकित्सा शिक्षा के लिए प्रवेश की प्रक्रिया पूरी कर ली है। जबकि 60 सीटों पर प्रवेश की प्रक्रिया शेष है। इसके लिए प्रक्रिया जारी है। कोरबा मेडिकल कॉलेज में निर्धारित 125 सीट हैं। इनमें से ऑल इंडिया कोटा के लिए 18, सेंट्रल पूल तीन और स्टेट कोटे 104 सीटें निर्धारित की गई है। इसी के आधार पर प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। प्रवेश के लिए प्रबंधन की ओर से अलग-अलग डेस्क बनाए गए हैं। मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए 86 विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था। महाविद्यालय प्रबंधन की ओर से 70 विद्यार्थियों के दस्तावेजों की स्क्रुटनी की प्रक्रिया पूरी की गई। 65 विद्यार्थियों ने महाविद्यालय में अध्ययन के लिए प्रवेश लिया। बताया जा रहा है कि राज्य के आरक्षित सीटों चयनित सूची के विद्यार्थियों के पास पांच सितंबर तक प्रवेश लेने का अवसर है। इसके लिए अगली सूची निकाली जाएगी। बताया जा रहा है कि यह तीसरा वर्ष है, जब मेडिकल कॉलेज को प्रवेश के लिए अनुमति मिली है। ऑल इंडिया कोटा के तहत कोरबा मेडिकल कॉलेज में 18 सीटें हैं।
पहली सूची में एक भी विद्यार्थियों ने प्रवेश के लिए रुचि नहीं दिखाई हैं। इसकी वजह से ये 18 सीटें खाली है। इस सीट पर प्रवेश के लिए एक विद्यार्थी प्रवेश के लिए पहुंचा हुआ था। लेकिन वह बाद में प्रवेश से पीछे हट गया। प्रवेश की पहली सूची की तिथि समाप्त हो गई है। अब प्रबंधन को अगली सूची का इंतजार है। दरअसल केंद्र के लिए आरक्षित सीटों खाली होने के बाद भी राज्य की ओर से निर्धारित सीट पर मर्ज नहीं होता। प्रवेश नहीं लेने पर यह सीटें खाली रह जाएगी।