शिक्षक दिवस के पावन अवसर पर लायंस स्कूल के षिक्षकों को किया गया सम्मानित
कोरबा 05 सितंबर। समोराह के मुख्य अतिथि एलईएस-2, के चेयरमेन एमजेएफ लायन जयप्रकाश अग्रवाल जी, विषिष्ट अतिथि लायन राजकुमार अग्रवाल रीजन चेयरपर्सन, एमजेएफ लायन राजकुमार अग्रवाल (श्वेता) चेयरमेन एलईएस-1, अध्यक्षता क्लब अध्यक्ष लायन रोहित राजवाड़े एवं अतिथि के रुप में क्लब सचिव लायन रविषंकर सिंह, लायन एस.के. अग्रवाल, लायन नन्दकिषोर अग्रवाल, लायन दीपक माखीजा, लायन मधु पाण्डेय, लायन ममता रानी वासन, लायन मनमोहन यादव, लायन रमेष शर्मा की गरिमामयी उपस्थित में माँ सरस्वती की प्रतिमा में दीप प्रज्ज्वलित कर भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा में माल्यार्पण किया गया। षिक्षकों के सम्मान में षिक्षक सम्मान गीत लायन रमेष शर्मा द्वारा प्रस्तुत किया गया। अध्यक्षीय भाषण अध्यक्ष लायन रोहित राजवाड़े द्वारा दिया गया। जिसमें उन्होंने कहा कि ज्ञान के प्रतीक, छात्रों के पथ प्रदर्शक और उनके भविष्य को उज्जवल बनाने वाले, राष्ट्र निर्माता आप समस्त शिक्षक वृन्दो को उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन सहित शिक्षक दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपके ज्ञान और मार्गदर्शन के बिना यह संसार शून्य है।
तत्पष्चात सभी षिक्षकों को पुष्पगुच्छ, श्रीफल व मोमेंटो भेटकर सम्मानित किया गया। एमजेएफ लायन जयप्रकाश अग्रवाल, लायन राजकुमार अग्रवाल एवं एमजेएफ लायन राजकुमार अग्रवाल (ष्वेता) ने अपने उद्बोधन में सभी शिक्षको को बधाई देते हुए कहा कि हमेशा गुरुजनों के दिखाए हुए मार्ग पर चलना चाहिए व गुरुजनों का हमेशा सम्मान करना। साथ ही स्कूल के अच्छे संचालन व शिक्षक दिवस के लिए शिक्षक व शिक्षिकाओं को बधाई दिया, एवं उनके समर्पण के लिए उनकी प्रषंसा की। कार्यक्रम का सफल संचालन श्री एस.डी. केवड़ा द्वारा किया गया। आभार प्रदर्षन लायन मधु पाण्डेय द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में प्राचार्य श्री रमेश शर्मा एवं प्राचार्य श्री जी.आर. हंस सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। अंत में स्वादिष्ट भोजन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।