लायंस क्लब ऑफ कोरबा ने मनाया 47 वॉ संबद्धता दिवस समारोह

कोरबा 05 सितंबर। लायंस क्लब ऑफ कोरबा द्वारा चार्टर नाईट, 47 वॉ सम्बंद्धता दिवस समारोह मनाया गया। मुख्य अतिथि पीएमजेएफ लायन विजय अग्रवाल प्रथम वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, गेस्ट आफ ऑनर एमजेएफ लायन रिपुदमन सिंह पुसरी द्वितीय वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर, विषिष्ट अतिथि के रुप में पीएमजेएफ लायन जयप्रकाश अग्रवाल पीएमसीसी, एमजेएफ लायन राजेन्द्र तिवारी पीएमसीसी, एमजेएफ लायन बसंत मिश्रा पूर्व प्रांतपाल, एमजेएफ लायन एम.डी. माखीजा पूर्व प्रांतपाल, लायन राजकुमार अग्रवाल (उत्सव) रीजन चेयरमेन रीजन 8, लायन कैलाष नाथ गुप्ता जोन चेयरमेन जोन 2, लायन मधु पाण्डेय प्रोजेक्ट डायरेक्टर एवं अध्यक्षता लायन रोहित राजवाड़े की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। सभी अतिथियों का तिलक व बुके से स्वागत किया गया, एवं दीप प्रज्ज्वलित कर लायन मेल्विन जोन्स की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। लायन रमेश शर्मा द्वारा स्वागत गीत का शानदार प्रस्तुति दिया गया।

तत्पष्चात चार्टर सदस्य लायन आनंद प्रसाद जायसवाल, लायन पद्मसिंह चंदेल, लायन सत्येन्द्र वासन, लायन श्रीकांत बुधिया, लायन राधेश्याम बंसल जी का साल, श्रीफल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। अध्यक्षीय उद्बोधन अध्यक्ष लायन रोहित राजवाड़े द्वारा दिया गया जिसमें उन्होंने सभी चार्टर सदस्यों का दिल से धन्यवाद किया एवं संक्षिप्त जानकारी दी। चार्टर सदस्य लायन पदमसिंह चंदेल द्वारा मंच में उपस्थित सभी अतिथियों के अथक परिश्रम के बारे में बताया व उनकी प्रशंसा की साथ ही क्लब को चार्टर दिवस के लिए बधाई दिया। मुख्य अतिथि पी.एम.जे.एफ. लायन विजय अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि चार्टर मेम्बर के मार्गदर्षन और सहयोग से लायंस क्लब का स्थान डिस्ट्रिक्ट में मल्टीपल में एवं इंटरनेषनल में विषेष स्थान प्राप्त किया है। साथ ही चार्टर सदस्यों व क्लब को चार्टर दिवस के लिए बधाई दिया। गेस्ट ऑफ ऑनर एमजेएफ लायन रिपुदमन सिंह पुसरी, विशिष्ट अतिथि पीएमजेएफ लायन जयप्रकाष अग्रवाल, एमजेएफ लायन राजेन्द्र तिवारी, एमजेएफ लायन बसंत मिश्रा, एमजेएफ लायन एम.डी. माखीजा, लायन राजकुमार अग्रवाल, एमजेएफ लायन कैलाष नाथ गुप्ता ने भी बारी-बारी से क्लब के कार्यो की भुरि-भुरि प्रशंसा करते हुए क्लब को 47 वॉ संबद्धता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दिये। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया एवं सचिव लायन रविषंकर सिंह द्वारा आभार व्यक्त किया गया। अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन लायन संतोष खरे द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में एम.जे.एफ. ला. राजकुमार अग्रवाल (श्वेता), एमजेएफ ला. एस.के. अग्रवाल, ला. नन्दकिषोर अग्रवाल, ला. दिलीप देवांगन ला. अरविन्द्र साहू, ला. षिव अग्रवाल, ला. दीपक अग्रवाल, ला. अमरेश सिंघानिया, ला. दीपक माखीजा, ला. भोजकुमार राजवाड़े, ला. रामखिलावन सिंह, ला. रामगोपाल डिक्सेना, ला. शहनाज शेख, ला. राजेन्द्र डागा, ला. बी.एम. शर्मा, ला. ममता वासन, ला. मीना अग्रवाल, ला. कांता अग्रवाल, ला. मनमोहन यादव, ला. मनोज अग्रवाल, ला. रमेष शर्मा, अन्य क्लबों से लायनसाथी ला. मनोज कुमार, ला. रितेष केडिया, ला. डॉ. नागेन्द्र नारायण शर्मा, ला. मनोज सिंह छाबड़ा एवं अन्य सभी लायन सदस्यों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ायी।

Spread the word