चक्रधरपुर मंडल में 5 ट्रेन रदद्, 4 का छोटा किया रुट

बिलासपुर 30 जुलाई। झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में मंगलवार तड़के मुंबई-हावड़ा मेल पटरी से उतर गई। ट्रेन के 18 डिब्बे पटरी से उतर जाने से 2 यात्रियों की मौत हो गई तो दो दर्जन से अधिक जख्मी हो गए। हादसे की वजह से चक्रधरपुर मंडल में कई ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है। 5 ट्रेनों को रद्द किया जा चुका है, तो चार का रूट छोटा करना पड़ा है।

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

22861 हावड़ा-तितलागढ़- कांटाबांजी एकप्रेस को आज कैंसल कर दिया गया है।

08015/18019 खड़गपुर-झारग्राम-धनबाद एक्सप्रेस को आज रद्द कर दिया गया है।

12021/12022 हावड़ा-बारबिल-हावड़ा जनशतब्दी एक्सप्रेस को आज रद्द किया गया है।

18109 टाटानगर-इतवाड़ी एक्सप्रेस एक्सप्रेस को आज रद्द किया गया है।

18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस को भी आज रद्द किया गया है।

इन ट्रेनों का रूट छोटा

18114- बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस ट्रेन जो 29 जुलाई को खुली थी आज राउरकेला तक ही चलेगी।

18190- एर्नाकुलम-टाटानगर एक्सप्रेस जो 28 जुलाई को खुली थी राउरकेला तक ही चलेगी।

ऑपरेशन 18011 हावड़ा चक्रधरपुर एक्सप्रेस, जिसके सफर की शुरुआत 30 जुलाई को हुई आदरा तक ही चलेगी।

18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस जो 30 जुलाई को खुली बिलासपुर तक ही चलेगी।

Spread the word