डीएफओ, सीईओ, निगम आयुक्त सहित नोडल अधिकारी हुए सम्मानित

लोकसभा निर्वाचन में बेहतर सेवा के लिए कलेक्टर ने किया सम्मान

कोरबा 09 जुलाई 2024. लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले अधिकारियों एवं नोडल अधिकारियों का आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत ने प्रशस्ति पत्र भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने निर्वाचन कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में मिले सहयोग के लिए जिले के अधिकारियों के कार्यों की सराहना की।

कलेक्टर ने स्वीप एवं मानव संसाधन, प्रषिक्षण के नोडल अधिकारी श्री संबित मिश्रा, निगम आयुक्त श्रीमती प्रतिष्ठा ममगाई सहित वनमण्डलाधिकारी कोरबा श्री अरविंद पीएम, अपर कलेक्टर श्री दिनेश कुमार नाग, श्री अनुपम तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सीमा पात्रे, एसडीएम कोरबा श्री श्रीकांत वर्मा, एसडीएम कटघोरा श्री सरोज महिलांगे, एसडीएम पोड़ी-उपरोड़ा श्री रोहित कुमार, एसडीएम पाली सुश्री रूचि शार्दुल, संयुक्त कलेक्टर श्री मनोज बंजारे, वरिष्ठ कोषालय अधिकारी श्री पी. आर. महादेवा, सांख्यिकी अधिकारी श्री एम. एस. कंवर, एनआईसी डीआईओ श्री हेमंत जायसवाल, पीडब्ल्यूडी के ईई श्री जी. आर. जांगड़े, जिला शिक्षा अधिकारी श्री टी. पी. उपाध्याय, उप संचालक खनिज श्री प्रमोद नायक, जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री कमलज्योति जाहिरे, एसडीओ श्री राम नरेश दुबे, सहायक संचालक सुश्री जुली तिर्की, उप अभियंता श्रीमती सीमा साहू, श्री योगेश गोयल, श्रीमती उषा राजवाड़े, डिप्टी कलेक्टर श्री विकास चौधरी, श्री तुलाराम भारद्वाज, श्री गौतम सिंह, जनपद सीईओ श्री खगेश निर्मलकर, श्रीमती इंदिरा भगत, श्री भूपेन्द्र सोनवानी, श्री राजेन्द्र कंवर, श्री यशपाल सिंह, तहसीलदार श्री अमित केरकेट्टा, श्री सत्यपाल प्रताप राय, श्री विनय देवांगन, श्री सूर्यप्रकाश केसकर, श्री सुमन दास मानिकपुरी, श्री लक्ष्मण राठिया, लीलाधर धु्रव, श्री महेष्वर सिंह उइके, डीएमसी श्री मनोज पाण्डेय, आरटीओ श्री विवेक सिन्हा, अधीक्षक भू-अभिलेख श्री अमित झा, एसडीओ श्री सतीष पाण्डेय, श्रीमती पूनम राज, श्रीमती पूजा अग्रवाल, सुश्री श्रद्धा चंद्रा सहित अन्य अधिकारी सम्मानित हुए।

Spread the word