पीएमश्री विद्यालयों में वाद्य यंत्रों की सप्लाई की जांच के लिए कलेक्टर ने की जांच समिति गठित
कोरबा 19 जुलाई 2024. पीएमश्री विद्यालयों में वाद्य यंत्रों की सप्लाई में गड़बड़ी, तीन गुना दाम पर हुई खरीदी शीर्षक से खबर समाचार पत्र में प्रकाशित की गई थी। जिसमें पीएमश्री योजनांतर्गत क्रय भण्डार नियम का नहीं हुआ पालन, आदर्श आचार संहिता में खरीदी करने 25 हजार के सामान को 03 गुना दाम पर सप्लाई करने आदि का आरोप लगाया गया है। इस शिकायत की जांच हेतु कलेक्टर श्री अजीत वसंत ने 03 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। जांच समिति में श्री टी. पी. उपाध्याय जिला शिक्षा अधिकारी कोरबा, श्री श्रीकांत कसेर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग एवं श्री पी. आर. महादेवा वरिष्ठ कोषालय अधिकारी कोरबा षामिल हैं। कलेक्टर ने जांच समिति को निर्देशित किया है कि उक्त षिकायत की जांच कर एक सप्ताह के भीतर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करें