कलेक्टर ने किया जिला ग्रंथालय का आकस्मिक निरीक्षण

जिला ग्रंथालय में सुविधाएं बढ़ाने के दिए निर्देश

राजनांदगांव 13 जून 2024। कलेक्टर श्री संजय अग्रवाल ने आज जिला ग्रंथालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओंं से चर्चा की और उन्हें परीक्षा के संबंध में आवश्यक सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा कि मन लगाकर पढ़ाई करें और लक्ष्य के लिए लगातार प्रयास करें। कलेक्टर से मिलकर युवाओं ने खुशी जाहिर की। कलेक्टर को ग्रंथालय में कम्प्यूटर, किताब, पार्किंग, भोजन कक्ष सहित अन्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी। कलेक्टर ने ग्रंथालय में सुविधाओं को बढ़ाने के संबंध में कहा। उन्होंने प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं की अधिक संख्या को देखते हुए अतिरिक्त भवन एवं भोजन कक्ष के निर्माण के लिए नोडल अधिकारी को प्राक्कलन तैयार कराने निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा आधिकारी श्री अभय जायसवाल, नोडल अधिकारी एवं डीएमसी श्री सतीश ब्यौहारे, स्टेट स्कूल के प्राचार्य श्री एनएस पट्टा एवं जिला ग्रंथालय के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Spread the word