बाइक सवार दो युवक मोबाइल लूटकर हुए फरार

कोरबा 10 जून। सरेराह बाईक सवार दो युवकों बालको में कार्यरत इंजीनियर से मोबाइल लूटकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार प्रार्थी अष्टमी कुमार कोमा 45 वर्ष निवासी एमपी नगर कालोनी बालको प्लांट में ईएसएसईएल प्रोजेक्ट्स प्राइवेट कंपनी में इंजीनियर है। 7 जून को वह ड्यूटी खत्म कर साथी स्टाफ के साथ कार से घर लौट रहा था। घंटाघर चौक में कार से उतरकर मोबाइल से बात करते किराना सामान लेने जा रहा था की रात करीब 9 से 9:30 बजे के मध्य पीछे से एक मोटरसायकल चालक उससे सटाकर बाईक को निकाला और पीछे बैठे व्यक्ति ने झपट्टा मारकर मोबाइल लूट लिया और फरार हो गये। पीडि़त ने बताया कि दोनों ने अपने चेहरे पर कपड़ा लपेट रखा था और स्पीड बढ़ाते हुए घंटाघर चौक से बुधवारी की ओर भाग निकले। अष्टमी कुमार की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 34, 356, 379 भादवि के तहत जुर्म दर्ज कर पता तलाश किया जा रहा है।

Spread the word