केंद्र सरकार के किसान बिल का युवा कांग्रेस ने किया विरोध,मशाल जलाकर किया प्रदर्शन
मुंगेली। केंद्र सरकार के किसान विरोधी बिल के खिलाफ अब छत्तीसगढ़ के लोग भी मुखर होते हुए अपना विरोध जता रहे है प्रदेश के छोटे छोटे गांव के लोग भी अब आज के समय मे जागरूक हो गए है और अपने हक की लड़ाई लड़ने के लिए पहले से और ज्यादा मजबूत भी हो गए है।मुंगेली जिले के किरना,टेमरी(कापा),करही(धपई),भरुवागुड़ा,फंदवानी,बैजना,चिरहुला व अन्य गाँवो में युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष अजय साहू के नेतृत्व में युवा कांग्रेस साथियों एवं ग्रामीणों के द्वारा मशाल जलाकर केंद्र सरकार के किसानों के विरुद्ध लाये गए किसान बिल का विरोध जताया गया।इस दौरान युवा नेता अजय साहू ने कहाकि भारत देश मे शुरू से किसानों को अन्नदाता कहा जाता रहा है इनके मेहनत का ही नतीजा है कि आज देश के हर नागरिक को भरपेट भोजन मिल पाता है और इनके मेहनत के चलते ही देश किसान समृद्ध देश कहलाता है लेकिन जिस तरह से केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा किसानों के हक को छीन कर बाजारीकरण किया जा रहा है और बड़े बड़े पूँजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए जिस तरह से किसान बिल लाया जा रहा है इससे बरसों से जो किसान खेतों में मेहनत करते आये है वें अब अपने खून पसीने से उपजाए फसलों की सही कीमतों से ना सिर्फ वंचित रह जाएंगे बल्कि इस किसान बिल के चलते पूँजीपतियों और बिचौलियों के गुलाम बनकर रह जाएंगे वही प्रदेश की कांग्रेस सरकार के द्वारा भी केंद्र सरकार की कृषि बिल का लगातार विरोध किया जा रहा है कांग्रेसी नेताओं ने कृषि बिल को काला कानून करार दिया है साथ ही किसान विरोधी इस बिल को तत्काल वापस लेने अपील केंद्र सरकार से की गयी है! जिले के गांवों में किये गए प्रदर्शन के दौरान कोविड-19 को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का बखूबी पालन किया गया व ग्रामीणों को कोविड-19 से लड़ने व बचाव के तरीके भी समझाए गये ।
उक्त आयोजन में राहुल यादव NSUI,विकास नेताम युवा नेता,ओमू वर्मा,दीपचंद जोशी,कुन्दन साहू,नारायण यादव,मुकेश साहू,लाला यादव,इंदल रजक,लेखराम रजक,चंद्रभान खांडे,अजय साहू,शिवम साहू,राहुल जायसवाल, कुणाल,भोजराम राजपूत,धनेश्वर पठारी,पिंटू वैष्णव,जयकिशन खांडे,चंद्रभान,रघुवेन्द्र सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।