जमनीपाली में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित

कोरबा 31 मई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा के मार्गदर्शन में जमनीपाली में विधिक साक्षरता शिवर आयोजित किया गया जिसमे मंजीत जांगड़े न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं व्यवहार न्यायधीश वर्ग 02 मौलिक अधिकार से संबधित 19, 24 स्वतंत्रता का अधिकर, 22 , 24 शोषण के विरूद्ध आवाज उठाने का अधिकार , अनुच्छेद 11 नागरिकता समाप्ति का अधिकार, जुआ अधिनियम, चेक बाउंस 138 नालसा, साइबर फ्राड की जानकारी प्रदान किया गया, शिविर में भारी संख्या में महिलाएं शामिल हुए,इस दौरान जमनीपाली के गणमान्य नागरिक भरत राम साहू,बी एन यादव, लोकेश साहू उपेंद्र राठौर अहमद खान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा उपस्थित रहे।

Spread the word