परीक्षा में सप्लीमेंट्री आने पर छात्रा ने की आत्महत्या

अंबिकापुर। सरगुजा जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पटपरिया में 9वीं कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. छात्रा का शव घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला है. इस घटना से पूरे परिवार में मातम पसर गया है.

जानकारी के अनुसार, मृतका शहर के कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल में पढ़ाई कर रही थी. बताया जा रहा है कि हिंदी विषय में सप्लीमेंट्री आने से वह मानसिक रूप से काफी परेशान थी. परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद उसने यह कदम उठाया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Spread the word