सडक हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, दो घायल
स्पीड पर नियंत्रण करने की कोशिश हो रही नाकाम
कोरबा 31 मई। निर्माणाधीन कोरबा-चांपा नेशनल हाईवे 49बी पर प्रदूषण और बेलगाम आवाजाही के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। ग्राम कोथारी के पास आज सुबह 7.30 बजे हुए भीषण सडक हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई,जबकि उसके दो अन्य साथी घायल हो गए हैं,जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। उरगा पुलिस ने 174 सीआरपीसी के तहत मर्ग कायम कर मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के मर्च्यूरी भेज दिया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना को लेकर मिली जानकारी में बताया गया कि ग्राम बरीडीह निवासी राकेश रात्रे अपने दो अन्य साथियों के साथ चांपा की तरफ गया हुआ था,वहां से घर वापसी के दौरान कोथारी चौक के पास मौजूद ब्रेकर में उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई। विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से भिडकर राकेश की मौत हो गई। बताया गया कि ट्रक सोहागपुर स्थित कोल वॉशरी में कोयला लेने जा रहा था, इसी दौरान हादसा हो गया। हादसे में राकेश के दो मित्र घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई,पुलिस भी मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। इस दौरान यहां जाम की स्थिति भी निर्मित हुई। उरगा टीआई के.के.वर्मा और उनकी टीम ने यहां का हालचाल लेने के साथ लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। उक्तानुसार आगे की कार्यवाही की गई। पुलिस ने बताया कि मुख्य मार्ग पर सभी वाहनों के चालकों को स्पीड लिमिट का ध्यान रखने के साथ गाड़ी चलाने के लिए कहा गया है। किसी भी तरह से याताया नियमों की अनदेखी करने पर कार्रवाई की जा रही है।