नवीन सत्र में जितनी हैं, उतनी ही शराब दुकानें संचालित होंगीः असिस्टेंट कमिश्नर

सीमित स्टाफ के साथ दो मंडल में सेवाएं

कोरबा 26 मार्च। 1 अप्रैल से शुरू हो रहा है वित्त वर्ष 2025-26 में कोरबा जिले के अंतर्गत देसी या विदेशी कोई भी नई शराब की दुकान खोले जाने का किसी प्रकार का प्रस्ताव नहीं है। वर्तमान में जो दुकान चल रही है, उनमें से कुछ को मर्ज करने की तैयारी है।

असिस्टेंट कमिश्नर एक्साइज आशा सिंह ने बताया कि कोरबा जिले में देसी और विदेशी मिलकर 37 दुकान शहरिवा ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित हो रही हैं। एक्साइज डिपार्टमेंट अपनी देखरेख में इस काम को कर रहा है। मौजूदा वित्त वर्ष के अंतर्गत होली के दौरान सिर्फ तीन दिन में ही 10 करोड रुपए की देसी विदेशी शराब की बिक्री कोरबा जिले में हुई है। होलिका दहन वाले दिन 5 करोड़ 15 लाख की शराब की बिक्री होने का एक अलग रिकॉर्ड है। नवीन सत्र में किसी भी क्षेत्र में अतिरिक्त शराब दुकान खोलने को लेकर किसी प्रकार का प्रस्ताव नहीं है। व्यवस्था के अंतर्गत कुछ दुकानों को मर्ज किया जाना है। असिस्टेंट कमिश्नर ने बताया कि कोरबा जिले के अंतर्गत आबकारी के दो मंडल है। दो एडीओ और 6 सब इंस्पेक्टर के अलावा सीमित संख्या में कांस्टेबल एक्साइज डिपार्टमेंट को कोरबा जिले के लिए प्राप्त हुए हैं। शॉर्ट टर्म व्यवस्था के तहत नगर सेवा के जवान काम के लिए प्राप्त होते हैं। इस तरह से सीमित स्टाफ के साथ आबकारी विभाग विभिन्न प्रकार के कार्यों को अंजाम दे रहा है।

असिस्टेंट कमिश्नर आशा सिंह ने बताया कि उनके पास इसके अलावा एक और जिम्मेदारी है। एक्साइज से संबंधित व्यवस्था के लिए उनके पास डिस्ट्रिक्ट मैनेजर का दायित्व है। उन्होंने बताया कि कोरबा जिले में अवैध शराब बनाने और बिक्री करने के मामलों की रोकथाम से लेकर अगली कार्रवाई लगातार की जा रही है। इसके लिए समय-समय पर अभियान चलाएं जा रहे हैं। राजस्व और पुलिस का सहयोग इस प्रकार की कोशिश में लिया जा रहा है। असिस्टेंट कमिश्नर ने बताया कि उनके विभाग में 200 से अधिक कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर की भर्ती की जा रही है । पूरी प्रक्रिया होने तक 6 महीने का समय लग सकता है। इस प्रक्रिया के बाद काफी स्टाफ हमारे जिले को मिलने की उम्मीद है और ऐसा होने पर विभाग की जिले की व्यवस्था में कुछ हद तक सुधार हो सकेगा।

Spread the word