सायबर क्राईम से लोगों को बचाने एसबीआई की पहल, नुक्कड़ नाटक से दी समझाइश

कोरबा 26 मई। तेजी से बढ़ता सायबर क्राईम बड़ी चुनौती बना हुआ है और लगातार लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। सायबर अपराध को रोकने तरह तरह के जतन किए जा रहे हैं बावजूद इसके ठग नए नए तरीके ईजाद कर लोगों को चूना लगाने का कोई भी मौका नहीं छोड़ते। बावजूद इसके लोगों को जागरुक करने का दौर जारी है।

रविवार को भारतीय स्टेट बैंक निहारिका शाखा के सामने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को सायबर क्राईम से बचने का संदेश दिया गया। नुक्कड़ नाटक के जरिए जोगों को बताया गया,कि अपना सिक्रेट कोड,ओटीपी के साथ ही अनजान लिंक को टच भी ना करें। एसबीआई ने जागरूकता संबंधी कार्यक्रम के लिए कुछ संगठनों को अनुबंधित किया है जो इस प्रयास को आगे बढ़ाने में लगे हैं। बैंकिंग शाखाओं के अलावा अन्य स्थानों पर इस प्रकार का काम किया जा रहा है। लोगों को बताया जा रहा है कि वे क्या करें और क्या न करें।

Spread the word