मानसून से पहले बिजली कंपनी का प्री मेंटेनेंस जारी
कोरबा 21 मई। बारिश के आने से पहले छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रिसिटी डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के द्वारा प्री मेंटेनेंस कार्य जारी रखा गया है। मौजूदा सीजन में उत्पन्न स्थिति को ध्यान में रखते हुए उन क्षेत्रों से पेड़ों की छटाई की जा रही है जो विद्युत लाइन के संपर्क में आ रहे हैं। इस दौरान कई जगह केबल नेटवर्क बाली लाइन भी डिस्टर्ब हो गई। अब इनका सुधार कार्य किया जा रहा है।
मानसून से पहले हर बार इस प्रकार का काम डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की ओर से होता है जिसे प्री मेंटेनेंस का नाम दिया गया है। पिछले कुछ दिनों से शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में ऐसे कार्य किए जा रहे हैं इसके लिए विद्युत कंपनी की ओर से लोगों को लगाया गया है। उन्हें निर्देशित किया गया है कि पेड़ों की उन सभी टहनियों को हटा दिया जाए जो हमारी लाइन को स्पर्श कर रही हैं। ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि अंधड़ और बारिश की स्थिति में लाइन को किसी प्रकार का नुकसान न होने पाए। हर वर्ष ऐसी कोशिश होती है और फिर समय के साथ हालात जस के तस जाते हैं। इस बार देखने को यह भी मिल रहा है कि शहरी क्षेत्र में कई जगह पर मानसून प्रिं मेंटेनेंस के चक्कर में काफी हड़बड़ी के साथ इस काम को किया गया। इस दौरान संबंधित क्षेत्र से होकर डाले गए नेटवर्क कंपनियों के केबल भी इसकी चपेट में आए। इससे ब्रांडकास्टिंग संबंधित समस्याएं सामने आए हैं। इसलिए अब इसका निराकरण करने के लिए संबंधित एजेंसियों को जरूरी कोशिश करनी पड़ रही है।