लायंस इंग्लिश स्कूल टी.पी. नगर के विद्यार्थियों ने बढ़ाया कोरबा जिले का मान

कोरबा 21 मई। लायंस इंग्लिश स्कूल टी.पी. नगर के दो विद्यार्थियों ने हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा (दसवीं) 2023-24 में क्रमशः रुचि कुशवाहा ने 96.5 प्रतिशत अर्जित कर कोरबा जिले में चौथा एवं क्षितिज देवांगन ने 95.67 प्रतिशत अर्जित कर जिले में नौवां स्थान प्राप्त कर न सिर्फ विद्यालय वरन् कोरबा जिले को गौरवान्वित किया है।

उक्त दोनों विद्यार्थियों को बेहतरीन कामयाबी पर लायंस क्लब कोरबा ट्रस्ट के चेयरमेन लायन श्रीकांत बुधिया, विद्यालय के चेयरमेन एमजेएफ लायन जयप्रकाश अग्रवाल एवं एमजेएफ लायन राजकुमार अग्रवाल (श्वेता), सचिव लायन मधु पाण्डेय एवं लायन मीना सिंह, विद्यालय के प्राचार्य श्री रमेश शर्मा, उप प्राचार्य श्रीमती गीता अग्रवाल एवं सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Spread the word