बाघों की ट्रेकिंग के लिए वन विभाग ने जंगलों में लगाया कैमरा

कोरबा 21 मई। जिले के वन परिक्षेत्र पाली के जंगलों में मौजूद बाघों की ट्रेकिंग के लिए वन विभाग ने चौतुरगढ़ व आसपास के क्षेत्र के जंगलों में 6 कैमरा लगया है। अब ट्रेकिंग कैमरे के जरिए इसका पता लगाया। हालाकि अब क्षेत्र में मौजुद बाघो की पुष्टि नही हो सकी है।

ज्ञात रहे गत दिनों ग्रामीणों ने कटघोरा वन मंडल अंतर्गत पाली वन परिक्षेत्र के सपलवा क्षेत्र में चार बाघों को सडक पार करते समय रात में देखे जाने का दावा करने के साथ इसका विडियो बनाकर सोशल मिडिया में जमकर वायरल किया था वायरल विडियो में एक शावक समेत चार बाघो को सडक पार करते हुए दिखाया गया था। पाली परिक्षेत्र के जंगल में बाघों के विडियो वायरल होने के बाद वन विभाग हरकत में आया और इसकी पुष्टि के लिए पहले विभाग द्वारा सर्वे कराया गया । फिर भी कोई हलचल नही मिलने पर अब बाघों की ट्रेकिंग के लिए वन विभाग ने 6 कैमरा खरीद कर चौतुरगढ़ व आसपास के जंगलो में स्थापित किया है। विभाग कैमरे के जरिए बाघों का पता लगा रहा है। याद रहे इससे पहले भी चौतुरगढ़ क्षेत्र में कई बार बाघों को विचरण करते हुए देखा गया है। जानवरों का शिकार किए जाने की भी बात सामने आयी है।

Spread the word