उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव स्वामित्व योजना कार्यक्रम में होंगे शामिल
कोरबा 26 दिसम्बर। उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री अरुण साव के मुख्य आतिथ्य में 27 दिसंबर को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में दोपहर 12 बजे स्वामित्व योजना कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद लोकसभा क्षेत्र कोरबा श्रीमती ज्योत्सना चरण दास महंत करेंगी। साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक कटघोरा श्री प्रेमचंद पटेल, विधायक रामपुर श्री फूलसिंह राठिया, विधायक पाली-तानाखार श्री तुलेष्वर हीरासिंह मरकाम, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती षिवकला छत्रपाल सिंह कंवर, महापौर श्री राजकिषोर प्रसाद, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती रीना अजय जायसवाल, नगर निगम सभापति श्री श्यामसुदर सोनी, नेता प्रतिक्ष श्री हितानंद अग्रवाल उपस्थित रहेंगे।
उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव 27 दिसंबर को प्रातः 11 बजे रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर प्रातः 11.45 बजे मुड़ापार हेलीपेड पहुंचेंगे। वे दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष पहुंचेंगे और स्वामित्व योजना कार्यक्रम में शामिल होने के पष्चात दोपहर 2 बजे मुड़ापार हेलीपेड से मुंगेली के लिए रवाना होंगे।