सरोज का संकल्प: करतला में खोलेंगे सहकारी बैंक और सर्व सुविधायुक्त अस्पताल

प्रेस नोट्स

करतला में खोलेंगे सहकारी बैंक और सर्व सुविधायुक्त अस्पताल: सुश्री सरोज पांडेय

★ रामपुर विधानसभा क्षेत्र में अब बहेगी विकास की गंगा
★ सुश्री सरोज पांडेय ने किया संकल्प

कोरबा: लोकसभा क्षेत्र कोरबा से भाजपा प्रत्याशी डॉ सरोज पांडे ने रामपुर विधानसभा के करतला क्षेत्र में किसानों की सुविधा के लिए सहकारी बैंक खोलने और 100 बिस्तरों वाला सर्व सुविधायुक्त अस्पताल खोलने का संकल्प व्यक्त किया है । उन्होंने कहा है कि लोकसभा चुनाव में जीत के बाद इन दोनों वायदों को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा ।

कोरबा लोकसभा के अंतर्गत सभी 8 विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा प्रत्याशी सुश्री सरोज पांडेय का सघन जन संपर्क अभियान जारी है। रामपुर विधानसभा क्षेत्र में आयोजित नुक्कड़ सभा में सुश्री सरोज पांडेय को अपने बीच पाकर स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया । इस दौरान लोगों ने सुश्री सरोज पांडेय के समक्ष अपनी अनेक समस्याएँ रखीं ,जिसे उन्होंने पूर्ण करने का आश्वासन दिया ।

इसी के साथ उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि भाजपा की जीत होने के तत्काल बाद रामपुर विधानसभा क्षेत्र में अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे।

● हाथी प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा की विशेष व्यवस्था के साथ हाथी अभ्यारण्य की स्थापना की जायेगी ।
● रामपुर विधानसभा मे कृषि एवं आई.टी.आई तकनीकी संस्थान का निमार्ण किया जायेगा।
● कुदुरमाल में मणिमुक्ता जी के आश्रम को भव्य बनाया जायेगा ।
● कोसगाई मंदिर को आस्था के केन्द्र के रूप में विकसित किया जाएगा ।
● नगर पालिका एवं नगर पंचायत क्षेत्र में रोजगार बढ़ाने हेतु मल्टीप्लैक्स का निर्माण कराया जायेगा।
● रामपुर विधानसभा में 100 बेड का सर्वसुविधा युक्त अस्पताल का निर्माण कराया जायेगा।
● विधानसभा के सभी पंचायतो में शादी-विवाह एवं अन्य आयोजनों हेतु सर्वसुविधा युक्त कमल भवन का निर्माण कराया जायेगा ।
● आंवला, आम, आदि का बगीचा लगाकर उससे अन्य खाद्य पदार्थ आंवला, मुरब्बा, आचार आदि का उत्पाद केन्द्र खोलवाया जायेगा।
● स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाई गई सामग्रियों के विक्रय के लिए बाजार की व्यवस्था की जायेगी।
● रामपुर विधानसभा में कमल चलित अस्पताल जिसमे रोगो के जांच की सुविधा के साथ उपचार की व्यवस्था की जायेगी ।
● जर्जर सड़कों का नवीनीकरण और पहुँच विहीन ग्रामों में सड़कों का निर्माण किया जायेगा ।
● सरोवर धरोहर योजना के तहत तालाबो का सौंदर्यीकरण किया जाएगा।
● रामपुर विधानसभा में खेल मैदान और पार्क का निर्माण किया जाएगा।
● रामपुर विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय / समकक्ष स्कूलों की स्थापना की जायेगी।
● सतरेंगा पर्यटन स्थल का विकास और सतरेंगा महोत्सव का आयोजन किया जायेगा ।
● करतला ब्लॉक में सहकारी बैंक की शाखा खोली जाएगी ताकि किसानों को अपने उपज का मूल्य आसानी से प्राप्त हो सके।

Spread the word