आग पर नियंत्रण पाने के लिए ज्वलनशील पदार्थों का जरूरी है आइसोलेशन: बंजारा
एबीवीटीपीएस मड़वा में मनाया गया राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह
जांजगीर 23 अप्रैल। आग पर नियंत्रण पाने के लिए घटनास्थल की सटीक सूचना देना सबसे जरूरी है। इसके साथ ही वहां आगजनी से होने वाले अधिक नुकसान से बचने के लिए ज्वलनशील पदार्थों को अलग कर हटाना आवश्यक है। यह विचार कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा ने राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह के समापन समारोह में व्यक्त किए।
अटल बिहारी वाजपेयी ताप विद्युत संयंत्र (एबीवीटीपीएस) मड़वा में 15 से 22 अप्रैल 2024 तक राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया गया। समापन समारोह में मुख्य अग्निशमन अधिकारी एमके रायकवार ने पूरे सप्ताह हुए कार्यक्रमों को अधिकारियों एवं कर्मचारियों के समक्ष रखा। उन्होंने बताया कि इस वर्ष राष्ट्रीय अग्निशमन सेवा सप्ताह की थीम- ‘अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करें, राष्ट्रीय निर्माण में योगदान दें’ रखी गई है। पूरे सप्ताह प्राथमिक अग्निशामक यंत्रों का प्रशिक्षण एवं प्रचालन विधि अधिकारी, कर्मचारी एवं श्रमिकों को बताया गया। इसके साथ ही जनजागरूकता के लिए नारा एवं निबंध प्रतियोगिता भी रखी गई। प्रतिभागी विजेताओं को कार्यपालक निदेशक एवं अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया गया। इनमें ओमप्रकाश मिश्रा, अमित सिंह राठौर, सतीश यादव शामिल हैं।
कार्यक्रम को अतिरिक्त मुख्य अभियंता आरके साव एवं एन.लकरा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन संरक्षा अधिकारी नरेंद्र कुमार देवांगन ने किया। संरक्षा अधिकारी विजय कुमार बर्मन द्वारा अग्निशमन से संबंधित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम कराया गया। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता एन. साहा, आरके नायक, टीके नेताम, धमेंद्र बंजारे, अरविंद मुखर्जी, एनके घृतलहरे, कार्यपालन अभियंता केके टोप्पो और जनसंपर्क अधिकारी बसंत शाहजीत समेत अधिकारी-कर्मचारी एवं श्रमिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।