कोरबा 18 अपै्रल। छत्तीसगढ़ राज्य अंडर 17 ओपन व गर्ल्स फिडे रेटिंग चेस चौंपियनशिप का समापन भिलाई के सेक्टर 5 स्थित आंध्रा भवन में हुआ। राज्य शतरंज संघ के महासचिव विनोद राठी की उपस्थिति में समापन समारोह व पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी राजेश जैन थे। मुख्य अतिथि ने खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि दैनिक जीवन में शतरंज का विशेष महत्व है।

शतरंज खेलने से दिमाग के सोचने समझने की की क्षमता में वृद्धि होती है। बॉयज कैटेगरी में प्रथम शुभांकर बामलिया रायपुर, द्वितीय गगन साहू रायगढ़, तृतीय प्रभमन सिंह मल्होत्रा, चतुर्थ प्रशांत ध्रुवंशी बिलासपुर रहे। वहीं गर्ल्स कैटेगरी में प्रथम परी तिवारी कोरबा, द्वितीय राशि वरुण कर राजनांदगांव, तृतीय अदिति आदित्य रायपुर। बॉयज व गर्ल्स कैटेगरी में बेस्ट बस्तर का पुरस्कार रिआंश कुमार चटर्जी व अलंक्रुता मोहराना को दिया गया। स्पर्धा में इनामी राशि 40000 रुपए रखी गई थी। खिलाडियों को ट्रॉफी व नगद राशि इनाम स्वरूप देकर सम्मानित किया गया। इस स्पर्धा में प्रदेश के विभिन्न जिलों से 152 खिलाडियों ने हिस्सा लिया था। विजेता खिलाडियों को अतिथियों ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। स्पर्धा के दोनों वर्गों से 2-2 खिलाड़ी राष्ट्रीय चयन स्पर्धा में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Spread the word