अधिवक्ता संघ चुनावः मतपत्रों की गिनती फिर से कराने की मांग, चुनाव अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
कोरबा 13 अपै्रल। हाल में संपन्न जिला अधिवक्ता संघ चुनाव में सदस्यों द्वारा डाले गए मतपत्रों की गिनती फिर से कराए जाने तथा पुर्नमतगणना तक नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण पर रोक लगाए जाने की अब मांग उठने लगी है।
अधिवक्ता संघ चुनाव के लिए तय चुनाव अधिकारी को सौंपे ज्ञापन में अधिवक्ता धनेश सिंह ने कहा है कि वें जिला अधिवक्ता संघ कोरबा चुनाव वर्ष 2024-26 में अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी थे। जिस दिन मतगणना हुई उस दिन चुनाव अधिकारी द्वारा उन्हें बिना मतपत्र दिखाए कुल मत 11 मिलना बताया गया। जबकि उनके समर्थको की संख्या इससे ज्यादा है। अतः बताए गए मतों की इस संख्या पर उन्हें संदेह है। अतः मांग है कि अध्यक्ष पद हेतु कुल मत पत्र को उन्हें दिखाकर पुनः गिनती किया जाए तथा पुर्नगणना होते तक नए पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण पर रोक लगाई जाए।