कुसमुंडा खदान में फिर पलटा वाहन, बाल-बाल बचा चालक
कोरबा 08 अप्रेल। एसईसीएल की खदानों तथा कोयलांचल के मार्गों पर उड़ रहे धूल के गुब्बार इन दिनों हादसे का प्रमुख कारण बनते जा रहे हैं। गुब्बार की वजह से सामने आ रही गाड़ी अथवा खराब रास्ता नजर नहीं आता और वाहन या तो आपस में टकरा जाते हैं या अनियंत्रित होकर पलट जाती है जिससे चालकों की जान को खतरा बना रहता है। ऐसी ही घटना आज सुबह एसईसीएल मेगा प्रोजेक्ट कुसमुंडा में घटित हुई जहां गुब्बार के कारण एक वाहन पलट गया। जिसका चालक बाल-बाल बच गया। उसने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई।
एसईसीएल कुसमुंडा खदान में आये दिन कोई न कोई घटना सामने आ रही है। खदान तो खदान आम रास्ते मे धूल का इस कदर अम्बार लगा हुआ है, जिसके कारण दुर्घटना हो रही है। ऐसा ही एक घटना एसईसीएल कुसमुंडा खदान में उस समय सामने आया जब धूल के गुब्बार के कारण जय अंबे प्राइवेट कंपनी की टाटा प्राइमा ट्रक पलट गई। एसईसीएल के खदान में धूल का गुब्बार लगा रहता है जिसके कारण सामने से आ रही गाड़ी भी नजर नही आती । जिसके कारण आये दिन खदान में दुर्घटना हो रही है। रविवार को भी कुसमुंडा खदान में जय अंबे प्राइवेट कंपनी की टाटा प्राइमा ट्रक पलटने की घटना सामने आई है जिसका कारण है धूल डस्ट इसके लिए एसईसीएल की जिम्मेदारी मानी जा रही है । ड्राइवर ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई है।
एक तरफ एसईसीएल अपने कोयले के उत्पादन को लेकर काफी गम्भीर है वही प्रबन्धन खदान में काम करने वाले कामगारो को लेकर लापरवाही बरतती नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि खदान में पानी का छिडकाव सही तरीके से नही किया जा रहा है। इसी तरह कोयलांचल की सडकों पर भी पानी के छिडकाव का अभाव है। जिससे खदान व मार्ग में धूल ही धूल फैली रहती है।