तपिश तेज, दूसरी पाली की कक्षाएं भी लगेंगी सुबह से

कोरबा 01 अपै्रल। शिक्षा सत्र 2024-25 के अंतर्गत विद्यालयों में सुबह की पाली की कक्षाएं 7.30 से 11.30 तक लगाने का आदेश जारी हुआ है। जबकि दूसरी पाली के मामले में समय सारिणी से सभी को समस्या है। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन ने इस बारे में प्रशासन के अधिकारी सहित जिला शिक्षा अधिकारी से बात की और व्यवहारिक परेशानी बताई। आश्वस्त किया गया कि गर्मी को देखते हुए जल्द ही संशोधित आदेश जारी किया जाएगा।

एक अप्रैल से सरकारी और निजी स्कूलों में कक्षाएं शुरू हो गई हैं। गर्मी की स्थिति को ध्यान में रखते हुए व्यवस्था बनाई गई है कि अगले आदेश तक चार घंटे के लिए कक्षाएं संचालित होंगीं। इसका समय 7.30 से 11.30 बजे तक का होगा, जबक दूसरी पाली के लिए 11.30 से 4.30 का समय अधिसूचित किया गया है। ऐसे में 40 डिग्री के पार हो चुके तापमान से शिक्षकों सहित बच्चों और उनके परिजनों को दिक्कत होना स्वाभाविक है। कोरबा में छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के द्वारा यह विषय अधिकारियों की जानकारी में लाया गया और व्यापक हित में संशोधन करने की मांग की गई। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मनोज चौबे ने बताया कि विषय को गंभीरता से लिया गया है। कहा गया है कि दूसरी पाली में लगने वाले सभी स्कूलों और वहां की कक्षाओं का समय भी सुबह 7.30 से तय किया जाएगा। जल्द ही इसके आदेश प्रसारित किये जाएंगे। इस तरह की व्यवस्था होने से गर्मी के मौसम में सभी को राहत होगी।

Spread the word