अग्रवाल सभा चुनाव के दावेदार आज दाखिल करेंगे नामांकन पत्र

कोरबा 31 मार्च। अग्रवाल सभा कोरबा के नए सत्र 2024-2026 के लिए नए पदाधिकारियों के चुनाव की प्रक्रिया 31 मार्च से शुरू होगी। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष के एक- एक पद के लिए चुनाव कराया जाना है। चुनाव अधिकारी छेदीलाल अग्रवाल ने चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है। रविवार को दोपहर 12 बजे से नामांकन प्रपत्रों की बिक्री की जाएगी।

दोपहर एक बजे तक नामांकन प्रपत्रों को जमा लिया जाएगा और दोपहर दो बजे तक नामांकन पत्रों का निरीक्षण व सूची का प्रकाशन किया जाएगा। शाम चार बजे नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। इस दौरान एक राय करने का प्रयास किया जाएगा, ताकि चुनाव की स्थिति निर्मित न हो। यदि सहमति बनेगी तो प्रत्याशियों की सूची जारी करने की समय सीमा बढ़ाई जाएगी। सहमति नहीं बनने पर दो अप्रैल को सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक अग्रसेन भवन में मतदान किया जाएगा। इसके एक घंटा पश्चात मतगणना शुरू होगी, जो परिणाम आने तक जारी रहेगी। यहां बताना होगा कि कुल 915 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। अध्यक्ष पद के लिए अभी तक चार दावेदार सामने आए हैं, इनमें एसके अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल , शिव अग्रवाल एवं विनोद अग्रवाल चेंबर महामंत्री शामिल हैं। वहीं कोषाध्यक्ष के पद पर राकेश नागरमल अग्रवाल, सीए गोपाल अग्रवाल, रमन अग्रवाल बंटी श्रीराम वस्त्रालय तथा उपाध्यक्ष पद के लिए नरेन्द्र कुमार अग्रवाल शामिल हैं। हालांकि समाज के कुछ अन्य सदस्य भी नामांकन दाखिल कर सकते हैं। हालांकि नामांकन दाखिल व नाम वापसी के बाद ही दावेदारों की वास्तविक स्थिति सामने आएगी। यहां बताना होगा कि वर्तमान में श्रीकांत बुधिया अग्रवाल सभा के अध्यक्ष पद का दायित्व संभाल रहे हैं।

Spread the word