ललित कलाओं के साथ परीक्षा में दीपांशु का विशिष्ट प्रदर्शन

कोरबा 28 मार्च। ड्राइंग पेंटिंग के साथ-साथ ललित कला में सिद्धस्थ छात्र दीपांशु सोनी ने पठन-पाठन के मामले में अपनी श्रेष्ठता साबित की। न्यू ऐरा प्रोग्रेसिव स्कूल के इस छात्र ने क्लास-थ्री में 43 फीसदी अंकों के साथ ए ग्रेड प्राप्त किया है। सफलता पर परिजन और शिक्षक हर्षित हैं।

कोविड कालखंड में बचाव के तौर-तरीके को लेकर दीपांशु ने जो वीडियो संदेश तैयार किया था उसे व्यापक सराहना मिली। रामजन्म भूमि प्रतिष्ठा दिवस और बीते विधानसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता को लेकर उसने अभिव्यक्ति के माध्यम से बताया कि वातावरण किस प्रकार का है और लोगों की भागीदारी कैसी होनी चाहिए। एसएस गोल्ड ज्वेलरी के संचालक राजू सोने और मीनाक्षी सोनी के पुत्र दीपांशु ने पठन-पाठन और विज्ञान के मामले में रूचि का प्रदर्शन जारी रखा है। वह चाहता है कि नई पीढ़ी सफलता के लिए शिक्षकों का मार्गदर्शन लेने के साथ-साथ अपने घर के वातावरण से भी सीखें।

Spread the word