ईस्ट प्लांट का निरीक्षण किया एमडी ने
कोरबा 27 मार्च। छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर एसके कटियार बुधवार को कोरबा पहुंचे। स्थानीय अधिकारियों की बैठक लेने के बाद उन्होंने यहां के कोरबा ईस्ट पावर प्लांट की साइट का निरीक्षण किया, जो पिछले वर्ष बंद हो चुकी है।
240 मेगावॉच क्षमता वाली इस परियोजना से लंबे समय तक बिजली का उत्पादन किया गया जो 1960 के समय में सोवियत रूस के सहयोग से पूर्ववर्ती मध्य प्रदेश के द्वारा स्थापित की गई थी। इस जगह पर नवीन परियोजना की स्थापना करने को लेकर लगातार मांग की जा रही है। मैनेजिंग डायरेक्टर्स के द्वारा ली जा रही रुचि से ऐसा लगता है की नई सरकार आगामी दिनों में इस स्थान पर बिजली से संबंधित उद्योग को आकर दे सकती है।