लाखों की लागत से बने वाटर एटीएम से पानी की सुविधा नहीं, लोग परेशान
कोरबा 16 मार्च। गर्मी का मौसम कुल मिलाकर हर किसी के लिए परेशानी का कारण होता है। इस पर भी अगर व्यस्त क्षेत्र में पानी ना मिले तो लोग समस्याओं से घिर जाते हैं। कोरबा में बस स्टैंड से लेकर घंटाघर और नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौराहे के आसपास लोगों को पानी के लिए जूझना पड़ रहा है। लाखों की लागत से बने वाटर एटीएम के काम नहीं करने से लोग परेशान है। पिछले वर्षों में डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी बस स्टैंड, सीएसईबी चौक, बुधवारी बाजार, ओपन थिएटर, नेताजी चौक के अलावा अनेक स्थानों पर नगर निगम के द्वारा वाटर एटीएम की स्थापना कराई गई।
इस कार्य पर बड़ी राशि खर्च की गई दावे किए गए थे कि केवल एक रुपए का सिक्का डालने पर लोगों को यहां से ठंडा पानी प्राप्त होगा। यह दावे हवा हवाई साबित हुए और इस पर कोई खास परिणाम हासिल नहीं हो सके। बस स्टैंड में व्यवसाय करने वाले राकेश जैन ने बताया कि वाटर एटीएम की आंतरिक व्यवस्था तो ठीक है लेकिन नाल का सुधार नहीं होने से लोगों को सुविधा नहीं मिल पा रही है। ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे पर पान व्यवसाय से जुड़े युवक ने बताया कि इस व्यवस्था क्षेत्र में आम लोगों के लिए पानी की सुविधा नहीं है इसके कारण गर्मी में परेशानी उठानी पड़ रही है। ओपन थिएटर बुधवारी और अन्य क्षेत्र में बने हुए वाटर एटीएम के अभी यही हाल है। जबकि कई प्याऊ भी उपयोगी साबित नहीं हो पा रहे हैं। जिस उद्देश्य की पूर्ति के लिए नगर निगम की ओर से सार्वजनिक स्थानों पर स्ट्रक्चर तैयार किए गए हैं कम से कम उनकी उपयोगिता सुनिश्चित करने के लिए भी मानसिकता बनानी चाहिए ताकि लोगों को सुविधा का लाभ मिल सके।